SAI Recruitment 2023: एसएआइ में कोचिंग कैडर में विभिन्न ग्रेड में संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के अधीन भारतीय खेल प्राधिकरण ने कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच के पदों पर नियुक्तियां होनी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 152 पदों पर भर्ती के लिए चल रही. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अब 31 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास एक और मौका है. यह भर्तियां अलग-अलग 23 खेलों/विधाओं के लिए खेलों के लिए निकली है. अभ्यर्थी इसकी ऑफि​​​​​​​शियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
साई में कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सम्बन्धित खेल में द्रोणाचार्य पुरस्कृत या ओलंपिक या सबंधित खेलों में भाग लिया होना चाहिए.
या फिर कैंडिडेट्स के पास संबंधित खेल में कोचिंग का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
सबंधित खेल में 1, 2, 3 या 5 वर्षों (पदों के अनुसार अलग-अलग) का अनुभव भी मांगा गया है. 


इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास आवेदन के लिए 31 मार्च 2023 तक का समय है. ऐसे में अभ्यर्थी जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई कर दें. 


निर्धारित आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 45 साल, 50 साल, 60 साल (पदों के अनुसार अलग-अलग) होना चाहिए. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफि​​​​​​​शियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाएं. 
इसके बाद नौकरी सेक्शन में जाएं.
संबंधित भर्ती के लिए दिए गए विज्ञापन और ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
यहां नये पेज पर न्यू यूजर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्टर्ड लॉगिन/ईमेल आईडी व पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके एप्लीकेशन सबमिट करें.