Govt Jobs in India: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां अलग अलग विभागों में निकली नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार ने मद्यनिषेध, उत्पाद शुल्क और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में 689 प्रोहिबिशन कांस्टेबलों की भर्ती की निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MPPEB Group 2 Recruitment
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (एमपीपीईबी) ने कैमिस्ट, स्वच्छता निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला सहायक, औषधि निरीक्षक, सहायक औषधि विशेषज्ञ / अन्य पद, सहायक रसायनज्ञ / अन्य समेत 370 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2022 है. 


ITBP Recruitment 2022 
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल ग्रुप सी पदों के लिए रोजगार समाचार (12 नवंबर-18 नवंबर) 2022 में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. पुरुष और महिला भारतीय नागरिक उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.


सेना आयुध कॉर्प्स (एओसी), भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैटेरियल असिस्टेंट समेत 419 ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्ती पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, दक्षिण पश्चिमी, मध्य पश्चिम और मध्य पूर्व स्थानों सहित देश भर के अलग अलग क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पद के लिए और सिपाही के पद के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) जैसे BSF, CISF, CRPF, SSB, और ITBP में 24369 कांस्टेबल पदों को जारी किया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने बीएसएससी ग्रेजुएट लेवल प्रारंभिक परीक्षा 2022 की तारीख को अपनी आधिकारिक वेबसाइट-bssc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया है. अब बीएसएससी ग्रेजुएट लेवल प्रारंभिक परीक्षा 2022 23-24 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर