Sarkari Naukri in Bihar: बिहार में भूमि रिकॉर्ड और सर्वेक्षण निदेशालय ने एएमआईएन, क्लर्क, कानूनगो और सहायक बंदोबस्त अधिकारी सहित अलग अलग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोल दिया है. यह भर्ती अभियान बिहार सरकार के अलग अलग विभागों में 10,101 वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस भर्ती अभियान के लिए अधिसूचना, विज्ञापन संख्या: BCECEB/Rev/DLRS-2023, 12 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल, 2023 से शुरू हुई थी और 12 मई, 2023 तक जारी रहेगी. फीस के भुगतान (ऑनलाइन) की आखिरी तारीख भी 12 मई, 2023 है, जबकि फीस भुगतान (ऑफलाइन) की आखिरी तारीख 10, 2023 मई है. ऑनलाइन फॉर्म सुधार के लिए विंडो 18 से 20 मई, 2023 तक खुली रहेगी.


आवेदन फीस
जनरल / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस (पुरुष और महिला) कैटेगरी से संबंधित आवेदकों को 800 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच (पुरुष और महिला) कैटेगरी से संबंधित लोगों को 400 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. 


कैंडिडेट्स की आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो, 1 जनवरी, 2023 तक आवेदकों की आयु कम से कम 18 साल (कानूनगो और अमीन के लिए) या 21 साल (अन्य पदों के लिए) होनी चाहिए. पुरुष और महिला दोनों आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल है.


वैकेंसी की संख्या
10,101 वैकेंसी को चार पदों में विभाजित किया गया है. एएमआईएन के लिए 8,244, क्लर्क के लिए 744, कानूनगो के लिए 758 और सहायक बंदोबस्त अधिकारी के लिए 355. हर पोस्ट में हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग वैकेंसी होती है.


कैटेगरी वाइज वैकेंसी की बात करें तो एएमआईएन पद में जनरल कैटेगरी के लिए 722, ईडब्ल्यूएस के लिए 92, बीसी के लिए 911, बीसी महिला के लिए 282, ईबीसी के लिए 1,422, एससी के लिए 1,301 और एसटी के लिए 75 पद हैं. इसी तरह अन्य पदों पर भी अलग अलग कैटेगरी में वैकेंसी हैं. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|