BHEL Recruitment 2022: अगर आप सिर्फ 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) ने 10वीं पास के लिए कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है, जिसकी आखिरी तारीख 7 सितंबर तय की गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट trichy.bhel.com पर आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

390 पदों पर BHEL ने निकाली भर्तियां


भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) ने कुल 390 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं, जिनमें फिटर के लिए 186 पद, वेल्डर के लिए 120 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 34 पद, टर्नर के लिए 14 पद, मैकेनिस्ट के लिए 14 पद, मकैनिक के लिए 6 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के लिए 6 पद, कारपेंटर के लिए 4 पद, मैकेनिक मोटर व्हीकल के लिए 4 पद और प्लंबर के लिए 2 पद हैं.


आवेदन के लिए आईटीआई पास होना जरूरी


भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) में इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आईआईटी पास होना चाहिए. हालांकि, 2019, 2020 और 2021 में आईटीआई पास उम्मीदवार ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.


अधिकतम आयु सीमा 27 साल


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 साल निर्धारित की गई है. भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


किस पद के लिए मिलेगी कितनी सैलरी


फिटर- 8050 रुपये प्रति महीना
वेल्डर-7700 रुपये प्रति महीना
इलेक्ट्रीशियन-8050 रुपये प्रति महीना
टर्नर-8050 रुपये प्रति महीना
मैकेनिस्ट-8050 रुपये प्रति महीना
मकैनिक R and AC-8050 रुपये प्रति महीना
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-8050 रुपये प्रति महीना
कारपेंटर-7700 रुपये प्रति महीना
मैकेनिक मोटर व्हीकल- 8050 रुपये प्रति महीना
प्लंबर- 7700 रुपये प्रति महीना


असेसमेंट टेस्ट के जरिए होगा चयन


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन असेसमेंट टेस्ट के जरिए किया जाएगा. सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर उन्हें असेसमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद असेसमेंट टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर