SAI Recruitment 2023: स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के प्रशासनिक कंट्रोल के तहत कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और अन्य समेत 152 अलग अलग पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और पात्र आवेदक भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भर्ती 2023 के लिए 03 मार्च 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास नोटिफिकेशन में दी गई अतिरिक्त पात्रता के साथ ओलंपिक/ विश्व चैंपियनशिप में SAI, एनएस एनआईएस/ मेडल विजेता से कोचिंग में डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए. इस भर्ती प्रक्रिया से कोच के 44 पद, सीनियर कोच के 34 पद, चीफ कोच के 49 पद और एचपीसी के 25 पद भरे जाने हैं. 


Eligibility Criteria Sports Authority of India (SAI) Recruitment 2023
Educational Qualification


एसएआई, एनएस एनआईएस से कोचिंग में कोच-डिप्लोमा या समकक्ष या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से
भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय या
ओलंपिक/ विश्व चैम्पियनशिप/ दो बार ओलंपिक भागीदारी में पदक विजेता, या
ओलंपिक/पैरालिंपिक और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भागीदारी, या
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पदों के लिए अतिरिक्त योग्यता के साथ शैक्षिक योग्यता/ पात्रता/ आयु सीमा/ अनुभव (साल में) की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक चेक करने की जरूरत है.


How To Download: Sports Authority of India (SAI) Recruitment 2023 Notification


  • Sports Authority of India (SAI) में निकली इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाना होगा. 

  • इसके बाद कैंडिडेट्स को  ‘ NOTICE INVITING APPLICATIONS FROM ELIGIBLE CANDIDATES FOR APPOINTMENT IN VARIOUS GRADES OF COACHING CADRE ON A CONTRACT / DEPUTATION (INCLUDING SHORT TERM CONTRACT) BASIS'  पर क्लिक करना होगा. 

  • अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. यह Sports Authority of India (SAI) Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन होगी. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं