UPMRCL Recruitment: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जिसे लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (LMRC) के रूप में भी जाना जाता है, सहायक प्रबंधक (AM), कनिष्ठ अभियंता (JE), खाता सहायक (AA) और अधिकारी सहायक (OA) के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करना चाहता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 नवंबर 2022 से शुरू होगा और 30 नवंबर 2022 को समाप्त होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदकों को एक ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो 02 और 03 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उन्हें यूपी मेट्रो एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करना होगा. एडमिट कार्ड यूपी मेट्रो की वेबसाइट यानी lmrcl.com पर उपलब्ध होंगे. एडमिट कार्ड 15 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. 


यूपी मेट्रो वैकेंसी डिटेल


असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) - 16
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) - 08
असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी) - 05
असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट) - 01
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 43
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 49
जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी) - 17
अकाउंट असिस्टेंट - 02
ऑफिस असिस्टेंट एचआर - 01


आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 28 साल रखी गई है. सैलरी की बात करें तो जूनियर इंजीनियर के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 33,000 रुपये से लेकर 67,300 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. वहीं अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 25000 रुपये से लेकर 51000 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.


आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 590 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 236 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. 


 ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर