SBI Clerk Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेश की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2023 तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन फॉर्म प्रिंट करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर, 2023 तक है. प्रारंभिक परीक्षा अस्थायी रूप से जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा अस्थायी रूप से फरवरी 2024 में आयोजित की जाएगी.


यह भर्ती अभियान संगठन में 8283 जूनियर एसोसिएट पदों को भरेगा. जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आयु सीमा 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए.


भर्ती ऑल इंडिया आधार पर की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्स राउंड के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होते हैं, जो कुल 100 नंबर के होते हैं, जबकि मुख्य परीक्षा में 200 नंबर के 100 सवाल होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 1 घंटा है, और मुख्य परीक्षा के लिए यह क्रमशः 2 घंटे और 40 मिनट है.


SBI Clerk Application Link 2023 - https://ibpsonline.ibps.in/sbijaoct23/


सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है. एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ ईएसएम/ डीईएसएम को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है. ज्यादा संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


SBI Clerk Recruitment 2023: How to register


  • SBI Clerk Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई 

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. 

  • इसके बाद होम पेज एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 के लिए उपलब्‍ध लिंक पर क्लिक करना होगा. 

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए डिटेल दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें. 

  • आवेदन फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें और अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.