SSC CHSL 2023 Notification: एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन, ऐसे करना है अप्लाई
SSC CHSL 2023 how to apply: कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल की परीक्षा, 2023 टियर I जुलाई या अगस्त में आयोजित की जाएगी.
SSC CHSL 2023 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज एसएससी सीएचएसएल 2023 अधिसूचना जारी करने जा रहा है. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक, अधिसूचना आज (9 मई) जारी होने वाली है. रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होगा और 8 जून, 2023 को समाप्त होगा.
SSC CHSL 2023: How to apply
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध 'apply now' लिंक पर क्लिक करें और फिर 'CHSL' लिंक पर क्लिक करें.
सभी डिटेल्स भरें, और आवेदन फीस का भुगतान करें.
डिटेल्स भरने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल की परीक्षा, 2023 टियर I जुलाई या अगस्त में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की निश्चित तारीख जल्द ही आधिकारिक एसएससी वेबसाइट पर जारी की जाएगी. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी, आधिकारिक अधिसूचना स्पष्ट की गई है.
आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 100 रुपये होगी. हालांकि, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) जो आरक्षण के लिए पात्र हैं, को आवेदन फीस में छूट दी जाएगी. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है.
पिछले साल, सरकार के अलग अलग मंत्रालयों/ विभागों/ कार्यालयों के तहत ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए कुल 4500 वैकेंसी भरी गईं, जैसे लोअर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), भारत और विभिन्न संवैधानिक निकायों / सांविधिक निकायों / ट्रिब्यूनल, आदि.
जानें यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर को मिलती है कितनी सैलरी, किन भत्तों का मिलता है लाभ
बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, 17 मई से पहले करें आवेदन