SSC GD Constable Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग 24 नवंबर को जीडी कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. एसएससी कैलेंडर 2023 के मुताबिक आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग को 75768 वैकेंसी भरने की उम्मीद है, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 67364 और महिला उम्मीदवारों के लिए 8179 वैकेंसी उपलब्ध हैं. इन वैकेंसी को बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एसएसएफ और एनआईए समेत अलग अलग पुलिस बलों के बीच बांटा जाएगा. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 


SSC GD Constable Exam Dates 2024
इससे पहले आयोग ने इस भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी किया था. जो लोग अपना आवेदन जमा करेंगे उन्हें फरवरी और मार्च 2024 में निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा. कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 01, 05, 06, 07, 11, 12 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा.


परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा.  इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित अन्य डिटेल जैसे पात्रता, सैलरी, सिलेक्शन प्रोसेस, परीक्षा पैटर्न, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि चेक कर सकते हैं. 


SSC GD Constable Salary 2023
उम्मीदवारों को 21,700 से लेकर 69,100 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
एनआईए में सिपाही के लिए आवेदन जमा करने वालों को 18,000 से 56,900 रुपये का भुगतान किया जाएगा.


SSC GD Constable 2023 Eligibility
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 भर्ती के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को इन मानदंडों को पूरा करना होगा.


आयु: 1 जनवरी 2024 तक 18 से 25 साल
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं या समकक्ष परीक्षा
शारीरिक मानक: उम्मीदवारों को ऊंचाई, वजन, चेस्ट और दौड़ के लिए तय शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा.
राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक


SSC GD Constable 2023 Vacancy Distribution
बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एसएसएफ, एनआईए बलों में कुल 75768 वैकेंसी भरे जाने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वैकेंसी की सटीक संख्या आधिकारिक अधिसूचना पर उपलब्ध होगी.