Sarkari Naukri: कर्मचारी चयन आयोग 2 सितंबर को जूनियर इंजीनियर्स (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2022 के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ssc.nic पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे होगा सिलेक्शन 
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की  तरफ से जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए पहला पेपर कंप्यूटर आधारित होगा. जबकि दूसरा पेपर लिखित होगा. परीक्षा के परिणाम दोनों पेपर में आए नंबरों के आधार पर होगा. 


आवेदन फीस और सैलरी
जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. जबकि, एससी /एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह फ्री है. उम्मीदवार एग्‍जाम फीस की पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए ssc.nic.in पर जाना होगा. इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये महीने की सैलरी और अन्य भत्ते दिए जाएंगे. 


आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर, 2022 है. आवेदन के लिए शुल्क भुगतान 3 सितंबर 2022 तक किया जा सकेगा. अगर आप अपने आवेदन में कुछ गलती कर देते हैं तो उसमें 4 सितंबर, 2022 तक सुधार किया जा सकेगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 में करेगा. 


कहां मिलेगी नौकरी
ये भर्तियां केन्‍द्र सरकार के कई मंत्रालयों में जूनियर इंजीनियर के रिक्‍त पदों के लिए आई हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्‍यम से रक्षा मंत्रालय, सेंट्रल वॉटर रिसर्च पावर स्टेशन, सेंट्रल वॉटर कमिशन और अन्य कई विभागों में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी. मंत्रालयों और विभागों में सिविल जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर, मिकैनिकल जूनियर इंजीनियर और क्वॉन्टिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स जूनियर इंजीनियर के पद खाली हैं. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर