Bihar Public Service Commission, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग, के तहत प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएससी प्रधान शिक्षक के 40,506 खाली पदों को भरने के लिए पात्र भारतीयों से ऑनलाइन आवेदन फिर मांगे हैं. इससे पहले, रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 20 मई 2022 थी. बीपीएससी प्रधान शिक्षक पात्रता 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता की जांच सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी ने 30 सितंबर 2022 तक आवेदनों के एडिट की तारीखों को फिर से जारी किया है. बीपीएससी प्रधान शिक्षक 2022 के लिए परीक्षा तारीख को भी संशोधित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BPSC Head Teacher 2022 Exam Date Revised
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा बीपीएससी प्रधान शिक्षक परीक्षा तारीख 2022 की भी घोषणा की गई है. BPSC प्रधान शिक्षक 2022 के पद के लिए ऑब्जेक्टिव लिखित परीक्षा अब 18 दिसंबर 2022 (अस्थायी रूप से) आयोजित की जाएगी. BPSC हेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 अभी जारी नहीं किया गया है. बीपीएससी प्रधान शिक्षक की चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा शामिल है.


BPSC Head Teacher 2022 Eligibility Criteria
बीपीएससी प्रधान शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे राष्ट्रीयता, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव आदि जैसे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. 


BPSC Head Teacher 2022 How to Apply


  • हेड टीचर के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.

  • एप्लिकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें, पूछे गए अनुसार अपना डिटेल्स भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ, साइन आदि भरने और अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें.

  • फीस पे करने के लिए आगे बढ़ें. उम्मीदवारों को उस कैटेगरी के अनुसार फीस को नोट करना चाहिए जिसके तहत उन्होंने आवेदन किया है. 


 ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर