mp news-सौरभ शर्मा मामले में बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने बड़ा खुलासा किया है. प्रीतम लोधी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू का सौरभ शर्मा से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस में मध्यप्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. शिवपुरी की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा मामले में बड़ा बयान दिया है. प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा को कांग्रेस नेता केपी सिंह कक्काजू का गोद लिया बेटा बताया और उनपर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने इस मामले में पकड़ाए गए खजाने को कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह का बताया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए आरोप
विधायक प्रीतम लोधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा उन्होंने आरोप लगाया कि सौरभ शर्मा के पास पकड़ी गई अरबों की रकम पिछोर के पूर्व विधायक की है. हमारे पूर्व विधायक ने पिछोर का पूरा खजाना खाली कर दिया था. उन्होंने पिछोर की रेत, पत्थर, तेंदूपत्ता और शराबा का पैसा साफ कर दिया था. पूर्व विधायक ने सभी माफियाओं का काम किया है.
'सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का बेटा'
उन्होंने केपी सिंह पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि ये सारी कमाई जो अब सौरभ शर्मा के पास पकड़ी जा रही है, ये पिछोर के पूर्व विधायक की है. क्योंकि सौरभ की जो मां उमा हैं, वह उनकी दूसरी पत्नी है. जैसे ही उमा इनके संपर्क में आई, इनके घर में खटपट शुरु हो गई. सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र है. मैं ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता.अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि प्रशासन से मैं कहना चाहता हूं कि कार्रवाई की जानी चाहिए. हमारा पूर्व विधायक इसमें शामिल था. सौरभ की मां उमा शर्मा कक्काजू की दूसरी पत्नी हैं और सौरभ को कक्काजू ने दत्तक पुत्र के रूप में अपनाया था.
DNA टेस्ट की मांग
प्रीतम लोधी ने आगे कहा कि यदि सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराया जाए, तो सारे राज सामने आ जाएंगे और मामला साफ हो जाएगा. वहीं आरक्षक भर्ती में किसका हाथ है, इसका खुलासा किया जाए. जनता की गाढ़ी कमाई का खुलासा किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़े-ससुराल वालों को करना था बदनाम, लगवा दी पूरे गांव साली की अश्लील तस्वीरे, जीजा गिरफ्तार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!