Bank Assistant Recruitment 2023: तमिलनाडु सहकारी समितियों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2345 अलग अलग पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बैंक जॉब्स की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास क्लर्क, असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, सुपरवाइजर और अन्य समेत अलग अलग पदों के लिए आवेदन करने का मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती अभियान के साथ, जिला भर्ती ब्यूरो तमिलनाडु में 38 सहकारी समितियों में सहायक और क्लर्क सहित 2345 अलग अलग वैकेंसी की भर्ती करने के लिए तैयार है. आप यहां टीएन सहकारी बैंक भर्ती अभियान से संबंधित पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य समेत सभी डिटेल देख सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2023 है. 


How To Apply For TN Cooperative Bank Recruitment 2023?
स्टेप 1: जिला भर्ती ब्यूरो 2023, सहकारी विभाग, चेन्नई की आधिकारिक वेबसाइट-https://www.drbchn.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर सहकारी संस्थानों में सहायक के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लिंक आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
स्टेप 4: उसके बाद, लिंक पर पर्सनल जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य समेत सभी जरूरी जानकारी प्रदान करें.
स्टेप 5: अब डॉक्यूमेंट्स और फोटो को लिंक पर अपलोड करें.
स्टेप 6: इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें. अपने भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


TN Cooperative Bank Jobs 2023: Vacancy Details


  • अरियालुर सहकारी समितियां-28

  • चेंगलपट्टू सहकारी समितियां-73

  • कोयंबटूर की सहकारी समितियां-110

  • चेन्नई सहकारी समितियां-132

  • डिंडीगुल सहकारी समितियां-67

  • इरोड सहकारी समितियां-73

  • कांचीपुरम सहकारी समितियां-43

  • कलाकुरिची सहकारी समितियां-35

  • कन्याकुमारी सहकारी समितियां-35

  • करूर सहकारी समितियां-37

  • कृष्णागिरि सहकारी समितियां-58

  • मयिलादुथुराई सहकारी समितियां-26

  • नागपट्टिनम सहकारी समितियां-8

  • नीलगिरि सहकारी समितियां-88

  • राम नाडु सहकारी समितियां-112

  • सेलम सहकारी समितियां-140

  • शिवगंगा सहकारी समितियां-28

  • तिरुपत्तूर सहकारी समितियां-48

  • तिरुवरूर सहकारी समितियां-75

  • तूतीकोरिन सहकारी समितियां-65

  • तिरुनेलवेली सहकारी समितियां-65

  • तिरुपुर सहकारी समितियां-81

  • तिरुवल्लुर सहकारी समितियां-74

  • त्रिची सहकारी समितियां-99

  • रानीपेट सहकारी समितियां-33

  • तंजावुर सहकारी समितियां-90

  • तिरुवन्नामलाई सहकारी समितियां-76

  • कुड्डालोर सहकारी समितियां-75

  • पेरम्बलुर सहकारी समितियां-10

  • वेल्लोर सहकारी समितियां-40

  • विरुधुनगर सहकारी समितियां-45

  • धर्मपुरी सहकारी समितियां-28

  • मदुरै सहकारी समितियां-75

  • नमक्कल सहकारी समितियां-77

  • पुदुकोट्टई सहकारी समितियां-60

  • दक्षिण एशियाई सहकारी समितियां-41

  • शहद सहकारी समितियां-48

  • विल्लुपुरम सहकारी समितियां-47