Trending GK Quiz: पढ़ाई के साथ साथ हम दूसरी चीजों का भी ज्ञान होना जरूरी है. आपके इसी ज्ञान को बढ़ाने की हम कोशिश कर रहे हैं. हम जनरल नॉलेज की बात कर रहे हैं जो आपको हर जगह कॉन्फिडेंट फील कर सकती है. आपकी जीके जितनी स्ट्रॉन्ग होगी आप उतने जल्दी और सटीक तरीके से सवालों के जवाब दे पाएंगे. तो हम आपके लिए यहां जीके के कुछ सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - इंसान के शरीर में कितने फीसदी पानी होता है?
जवाब 1 - इंसान के शरीर में 60 फीसदी पानी होता है.


सवाल 2 - सत्तू का शरबत किस बीमारी को ठीक करता है?
जवाब 2 - सत्तू का शरबत कब्ज को ठीक करता है.


सवाल 3 - कथक कली किस राज्य का लोक नृत्य है?
जवाब 3 - कथक कली केरल का लोक नृत्य है.


सवाल 4 - क्रिकेट का जन्मदाता कौन सा देश है?
जवाब 4 - इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता माना जाता है.


सवाल 5 - पपीता खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 5 - पपीता खाने से शुगर की बीमारी ठीक होती है.


सवाल 6- पृथ्वी गोल है, इस बात को सबसे पहले किसने कहा था?
जवाब 6 - पृथ्वी गोल है, इस बात को सबसे पहले अरस्तु ने कहा था.


सवाल 7 - किस मुगल शासक को दो बार दफनाया गया था?
जवाब 7 - बाबर को दो बार दफनाया गया था.


सवाल 8 - किस देश के लोग सबसे ज्यादा सोना पहनते हैं?
जवाब 8 - भारत के लोग सबसे ज्यादा सोना पहनते हैं?


सवाल 9 - वो कौन सा फल है जिसमें न बीज होता न छिलका?
जवाब 9 - शहतूत ही वो फल है जिसमें न बीज होता है और न ही छिलका होता है.