UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल यूपी पुलिस में जल्द ही 35757 पदों पर भर्ती आने की संभावना है. दरअसल इस भर्ती को कराने के लिए एक एजेंसी की तलाश चल रही है. एजेंसी का फाइनल होते ही कैंडिडेट्स को गुड न्यूज मिल सकती है. जैसे ही भर्ती के लिए एजेंसी फाइनल हो जाएगी उसके बाद से ही कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे शुरू किए जा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल अब वैकेंसी और बढ़ गई हैं. इसके लिए डीजीपी मुख्यालय से दूसरा प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें अब पुलिस कॉन्स्टेबल के 26200 पद, पीएससी में कॉन्स्टेबल क 8500 पद और फायरमैन के 1057 पदों पर भर्ती की बात है.


इसके अलावा एक और भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है. इसके लिए कैंडिडेट्स से 5 नवंबर 2022 से आवेदन मांगे गए थे. इस भर्ती प्रक्रिया से 22 स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी. इस तरह इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 534 पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए विभाग को करीब 7000 आवेदन मिले हैं. विभाग को जो आवेदन मिले हैं अब उन्हें चेक किया जा रहा है. जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए सही पाए जाएंगे उनकी लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए जो स्किल टेस्ट होना है वह दिसंबर 2022 या फिर जनवरी 2023 में होने की संभावना है.


इसके अलावा एक और भर्ती प्रक्रिया चल रही है यह पुलिस एवं सतर्कता विभाग में क्लर्क कैडर में चल रही है. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और स्टेनो परीक्षा कराई जा चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 1329 पदों पर भर्ती होनी है. इस एग्जाम का रिजल्ट इस महीने के आखिर तक जारी होने की संभावना है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं