UP Police Constable Recruitment 2023 Latest Update: यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. बोर्ड की तरफ से राज्य में 52000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. हाल ही में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अलग अलग विभागों में चल रही भर्ती प्रक्रिया को दिसंबर तक पूरी करने की बात कही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी पुलिस में 52699 कांस्टेबल के साथ 2469 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भी भर्ती होनी है. इसके अलावा 2833 जेल वार्डर की भी बहाली होनी है. ऐसी उम्मीद है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 25 लाख तक आवेदन आ सकते हैं.


ऐसे होगा सेलेक्शन
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फिजिकल टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


UP Police Constable 2023 आवेदन फीस
आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के मेल कैंडिडेट्स को 400 रुपये फीस देनी पड़ सकती है, जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस में छूट हो सकती है.


UP Police Constable 2023 Age Limit


  • पुरुष (जनरल कैटेगरी) के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल

  • महिला (जनरल कैटेगरी) के लिए आयु सीमा 18 से 26 साल

  • पुरुष (ओबीसी / एससी / एसटी) के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल

  • महिला (ओबीसी / एससी / एसटी) के लिए आयु सीमा 18 से 31 साल


UP Police Constable 2023 Salary


यूपी पुलिस कांस्टेबल एक अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी है जो इस पद के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को एक अच्छा पैकेज प्रदान करती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल को पे मैट्रिक्स के 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलता है. यूपी पुलिस कांस्टेबल का ग्रोस मंथली सैलरी 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच है और इसलिए सालाना सैलरी लगभग 4,20,000 रुपये से 4,80,000 रुपये होगी.