UPPSC Civil Judge Exam 2022 Provisional Answer Key Released: यूपीपीएससी सिविल जज परीक्षा 2022 से जुड़ी अहम खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में यूपी ज्यूडीशियल सर्विस सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2022 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in.के जरिए आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम आपको यूपी ज्यूडीशियल सर्विस सिविल जज परीक्षा 2022 की आंसर-की डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे है. 


इस डेट तक कर सकेंगे ऑब्जेक्शन
आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स द्वारा आंसर-की पर कोई आपत्ति दर्ज करने या कोई सजेशन देने के लिए 20 फरवरी 2023 तक का समय है. आपत्ति दर्ज करने वाले एप्लीकेंट्स को अपने ऑब्जेक्शन के साथ वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ देना होगा.


यूपीपीएससी सिविल जज परीक्षा 2022
यूपीपीएससी सिविल जज परीक्षा 2022 का आयोजन 12 फरवरी 2023 को हुआ था. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में आयोजित की गई थी. अभी यूपीपीएससी सिविल जज परीक्षा 2022 प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई है, जिस पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है. कैंडिडेट्स तय शुल्क का भुगतान कर अपने ऑब्जेक्शन कर सकते हैं.


इन पर एक्सपर्ट पैनल द्वारा विचार किया जाएगा. इसके बाद आयोग द्वारा फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और फिर फाइनल रिजल्ट की अनाउंसमेंट की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए कैंडिडेट्स को समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहना होगा. 


ऐसे डाउनलोड करें प्रोविजनल आंसर-की
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध लिक 'View Answer Key' पर क्लिक करें. 
अब सिविल जज परीक्षा 2022 की आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी. 
आंसर-की को चेक करके, डाउनलोड कर लें.
भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे