UPRVUNL: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने टेक्नीशियन ग्रेड 2 के पद पर भर्ती के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंट के लिए 128 खाली पद उपलब्ध हैं. ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव हो गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2022 है. कैंडिडेट्स  आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2022 के बारे में ज्याद डिटेल्स जैसे खाली पद, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, नोटिफिकेशन, पात्रता आदि डिटेल्स यहां दी गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Educational Qualification:



इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन फीस की बात करें तो जनरल / OBC / EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 826 रुपये की आवेदन फीस देनी है. कैंडिडेट्स आवेदन फीस डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान के माध्यम से पे कर सकते हैं.


UPRVUNL Technician Grade 2 Application Form 2022 @ uprvunl.org


  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाएं.

  • अब आप होमपेज पर आ रहे careers section में जाएं.

  • अब इस सेक्शन में recruitment notices में जाएं.

  • अब आप UPRVUNL Notification 2022 डाउनलोड कर पाएंगे. डाउनलोड करने के बाद नोटिफिकेशन को पढ़ लें.

  • अब आप UPRVUNL Technician Grade 2 Application Form 2022 पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल भरें.

  • इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स इसके साथ लगाएं.

  • अब फॉर्म को रीचेक करें. रीचेक करने के बाद ऑनलाइन मोड से एप्लिकेशन फीस पे कर दें और अपने फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर