UPSC EPFO 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2023 की भर्ती के लिए आवेदन करने की समय सीमा की प्रतीक्षा किए बिना जल्द से जल्द अपने आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी नोटिस के अनुसार, असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC), एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO) और अकाउंट्स ऑफिसर (AO) परीक्षा 2023 के लिए लास्ट मिनट की भीड़ से बचने के लिए कृप्या उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म जमा करें.   


यूपीएससी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लिए असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC), एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO) और अकाउंट्स ऑफिसर (AO) के लिए भर्ती प्रक्रिया कल 17 मार्च, 2023 को समाप्त कर देगा. इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 577 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


UPSC EPFO 2023 Vacancy Detail: वैकेंसी डिटेल
1. एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO) और अकाउंट्स ऑफिसर (AO): 418 पद
2. असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC): 159 पद


UPSC EPFO 2023 Selection Process: चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया पेन-एंड-पेपर टेस्ट और इंटरव्यू पर आधारित होगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल अंक 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसको करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.


UPSC EPFO 2023 Age Limit: आयु सीमा
किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है।


UPSC EPFO 2023 Pay Scale: वेतनमान
एनफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 7वें सीपीसी के अनुसार लेवल - 08 वेतन मैट्रिक्स के तहत सैलरी दी जाएगी. जबकि, असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर को 7वें सीपीसी के अनुसार लेवल -10 के तहत सैलरी मिलेगी.


UPSC EPFO 2023 Application Fee: आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवार मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं, जबकि जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे