Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
Quiz Competition With Certificate: स्कूल कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ अगर जीके भी पढ़ते रहेंगे तो यह आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने में काम आएगी.
Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.
सवाल 1 - घोड़ा रखने से क्या फायदा होता है?
जवाब 1 - वैसे तो घोड़ा पालना रइसों का शौक माना जाता है, लेकिन वास्तु में बताया गया है कि जहां घोड़ा होता है वहां पर धन का अविरल प्रवाह बना रहता है.
सवाल 2 - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 2 - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
सवाल 3 - चाय के साथ कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 3 - चाय के साथ नींबू खाने से इंसान मर सकता है.
सवाल 4 - टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
जवाब 4 - टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था.
सवाल 5 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 5 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.
सवाल 6 - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 6 - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.
सवाल 7 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?
जवाब 7 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल मूली की है.
सवाल 8 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 8 - शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.