पाल्लेकल : इंग्लैंड के कप्तान स्टुअर्ट ब्राड ने आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सुपर आठ मैच में आज यहां वेस्टइंडीज के हाथों 15 रन की शिकस्त के बाद इस मुकाबले को गंवाने पर निराशा जताई। ब्राड ने मैच के बाद कहा कि हम गेंद से अपने प्रयास से खुश हैं। इस मैच को नहीं जीत पाने की हमें निराशा है। विकेट काफी शानदार था। यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ण था। हमारे गेंदबाजों ने उन्हें कम स्कोर पर रोक दिया इसलिए हम निराश हैं कि हम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पहले ओवर में दो विकेट गंवाना भारी पड़ा लेकिन हमने दिखाया कि यह कितना अच्छा विकेट है। इओइन खेल के इस प्रारूप में शानदार खिलाड़ी है और उसने एक बार फिर इसे साबित किया। ब्राड ने हालांकि उम्मीद जताई कि उनकी टीम सुपर आठ के बाकी बचे दो मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेगी। वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने अर्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाजों जानसन चार्ल्स और क्रिस गेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि क्रिस और चार्ल्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। जानसन चार्ल्स जिस तरह खेला उसे देखकर अच्छा लगा। उसने धीमी शुरूआत की लेकिन एक अहम पारी खेली। नारायण, सैमुअल्स और क्रिस के टीम में होने के कारण हमने इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का फैसला किया और यह काम कर गया। (एजेंसी)