नई दिल्ली : अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चिंता का विषय करार देते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को काबुल में रविवार के हमले के मद्देनजर सुरक्षा बलों से और सजग रहने को कहा। शीर्ष सैन्य कमांडरों की तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन एंटनी ने कहा कि अफगानिस्तान-पाक क्षेत्र की स्थिति चिंता का विषय बना हुई है।
 
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एंटनी ने अफगानिस्तान में कल हुए आत्मघाती बम धमाकों और अन्य घटनाओं के मद्देनजर कमांडरों से और सजग रहने और उपयुक्त कदम उठाने को कहा। रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान के विकास कार्यो में भारत के समर्थन और सहयोग के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान का समर्थन और सहयोग करने को प्रतिबद्ध है ताकि वह बिना किसी बाह्य हस्तक्षेप के एक स्थिर देश के रूप में उभर सके।
 
गौरतलब है कि भारी हथियारों से लैस आत्मघाती तलिबान आतंकियों ने कल काबुल में राजनयिक क्षेत्र को समन्वित हमले का निशाना बनाया था। इन हमले में सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की खबर है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जारी अधिकारियों ने कहा कि शीर्ष सैन्य कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन में देश में वर्तमान परिस्थितियों और पड़ोस की स्थिति के आलोक में अपनी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। कमांडर इस सम्मेलन में अपने कर्मियों से संबंधित विषयों पर भी चर्चा करेंगे।
 
एंटनी ने 10 अप्रैल को भारतीय वायु सेना के शीर्ष कमांडरों को संबोधित किया था और तीनों बलों की तैयारियों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया था। सेना के पास चार दिनों का गोला बारूद बचे होने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर एंटनी ने कहा कि पूर्व की तुलना में भारत अब अधिक मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि जो बातें कही जा रही हैं, वह सब अफवाह है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि देश पूरी तरह से तैयार है। कुछ कमियां हमेशा रहती है और यह प्रक्रियागत है।
(एजेंसी)