लंदन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि डायनासोर जलवायु परिवर्तन के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार हैं क्योंकि वे ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा देने वाली गैस मीथेन छोड़ते थे जो खुद उनके विनाश का एक कारण हो सकता है। प्रोफेसर ग्रेइमे रूक्टोन के नेतृत्व में सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय, स्कॉटलैंड के वैज्ञानिकों के एक दल ने कहा कि इन विशालकाय पशुओं ने 150 साल बिताये और भारी मात्रा में मीथेन का उत्सर्जन किया।
 
उन्होंने कहा कि सौरोपोड्स डायनासोर इसके पीछे मुख्य रूप से जिम्मेदार हो सकते हैं जो बड़े पेड़ खा जाते थे। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इन विशाल जीवों ने सामूहिक रूप से एक साल के अंदर 52 करोड़ टन मीथेन का उत्सर्जन किया जो आज के पूरे उत्सर्जन से ज्यादा है।
(एजेंसी)