मुम्बई : मुम्बई के बांद्रा उपनगरीय क्षेत्र के कलानगर इलाके में दोपहिया सवार दो व्यक्ति उस समय घायल हो गए जब उनकी मोटरसाइकिल शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की कार से टकरा गई। पुलिस ने आज बताया कि दुर्घटना कल रात करीब आठ बजे कलानगर चौराहे पर उस समय हुई जब रश्मि ठाकरे अपनी कार में दक्षिण मुम्बई जा रही थीं। कार को उनका ड्राइवर चला रहा था और कार की आगे वाली सीट पर एक पुलिस कांस्टेबल बैठा हुआ था। पुलिस ने बताया कि कार चालक ने कहा कि दुर्घटना बाइक सवार व्यक्तियों की गलती से हुई जिनकी पहचान शेर अली खान (24) और मोहम्मद साजिया खान के रूप में की गई है। चालक ने कहा कि दोनों ने सिगनल तोड़ा जबकि दोनों ने बाद में दावा किया कि यह दोनों की गलती नहीं थी। खेरवाड़ी पुलिस थाने में वरिष्ठ निरीक्षक अवधुत चव्हाण ने कहा, हमें घटना की जानकारी है लेकिन अभी कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि दोनों पक्ष दावा कर रहे हैं कि उनकी गलती नहीं थी। हम चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखेंगे ताकि हमें पता चल सके कि किसकी गलती थी। चव्हाण ने कहा कि हालांकि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि गलती मोटरसाइकिल सवारों की थी। (एजेंसी)