घर वापसी पर सुशील-योगेश्वर का जोरदार स्वागत
लंदन ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक जीत कर घर वापस लौटे पहलवानों सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त का सोमवार रात भव्य स्वागत किया गया।
नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक जीत कर घर वापस लौटे पहलवानों सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त का सोमवार रात भव्य स्वागत किया गया।
उनके परिजनों के अलावा सैकड़ों की संख्या में समर्थक इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे ।
हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर समर्थक फूल मालाएं, गुलदस्ते और मिठाइयों लिए खड़े थे। सभी खुशी से नाच रहे थे ।
भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी भी दोनों के स्वागत के लिए मौजूद थे।
दोनों को बाहर निकलते देख दर्शक बेकाबू हो गए जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
लेकिन फिर भी वे दोनों पहलवानों तक पहुंच गए और उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया ।
सुशील ने मीडिया से कोई बात नहीं की जबकि योगेश्वर ने कहा कि वह बहुत खुश हैं। (एजेंसी)