मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार बैंकों में जमा राशि सात मार्च तक 15.55 प्रतिशत बढ़कर 76,92,309 करोड़ रुपये हो गई। इस लिहाज से बैंक जमाओं में वृद्धि, रिण वृद्धि से अधिक रही है।
पिछले साल इसी समय यह राशि 66,57,109 करोड़ रुपये थी। रिजर्व बैंक के पाक्षिक आंकड़ों के अनुसार इस दौरान रिणों में वृद्धि सालाना आधार पर सात मार्च को 14.65 प्रतिशत वृद्धि के साथ 59,37,249 करोड़ रुपये हो गई जो कि गत वर्ष इसी समय बैंकों पर लोगों का बकाया रिण की राशि 51,78,577 करोड़ रुपये थी।
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में ऋण में वृद्धि 15 प्रतिशत तथा जमा में 14 प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान लगाया है। आलोच्य तिथि पर सावधि जमाएं 15.7 प्रतिशत बढ़कर 69,89,150 करोड़ रुपये तथा मांग (चालू और बचत खाते की जमा) 14.06 प्रतिशत बढ़कर 7,03,162 करोड़ रुपये हो गईं। (एजेंसी)