नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में दो कंपनियों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने यहां दी। सीबीआई ने कास्ट्रान टेक्नोलॉजी लिमिटेड, बीएलए इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, बीएलए इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और कुछ निजी तथा सरकारी कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद अब इसकी जांच की जाएगी और इसके बाद न्यायालय में मामला चलेगा। यह जांच साल 1993 से 2005 के बीच कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में हुई कथित अनियमितता के संदर्भ में की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि धनबाद, कोलकाता, मुंबई और नरसिमपुर में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। (एजेंसी)