कराची : भारतीय अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि यदि उन्हें अच्छी पटकथा मिलती है तो वह पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के बारे में जरूर सोचेंगी। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के विशेष आमंत्रण पर 63 वर्षीय अभिनेत्री सिंध महोत्सव में हिस्सा लेने आयी थीं। शबाना ने कहा कि पेशेवर अभिनेत्री होने के नाते पटकथा और विषय अच्छा होने पर वह कहीं भी काम करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘कराची वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। पाकिस्तान आने पर हमेशा ही अच्छा लगता है क्योंकि दोनों देशों के लोगों में बहुत समानताएं हैं।’ अभिनेत्री ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि लोग हमेशा एक-दूसरे के संपर्क में हैं। हमें एक-दूसरे की बहुत सारी चीजें पसंद आती हैं और कला तथा संस्कृति में क्षेत्र में बहुत कुछ एक समान है।’ शबाना को लगता है कि फिल्म निर्माण की दुनिया में पाकिस्तान और भारत को संयुक्त रूप से काम करना चाहिए क्योंकि इससे दोनों देशों को लाभ होगा। शबाना आजमी सिंध महोत्सव के कुछ महत्वपूर्ण सत्रों के अलावा समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगी। (एजेंसी)