मुंबई: जुलाई के मुद्रास्फीति आंकड़ों से पहले सटोरियों की शेयर बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरआती कारोबार में लगभग 21 अंक टूटा। तीस शेयर आधारित सूचकांक शुरआती कारोबार में 20.43 अंक टूटकर 17,613.02 अंक रहा। मुनाफा बिकवाली के कारण रीयल्टी, कैपिटल गुड्स तथा हेल्थकेयर खंड के शेयर कमजोर हुए। जुलाई के मुद्रास्फीति संबंधी आंकड़े आज जारी होने हैं। सेंसेक्स कल 75.71 अंक मजबूत हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 8.30 अंक टूटकर 5,339.60 अंक रहा। (एजेंसी)