ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई: मुंबई गैंगरेप में एक नई बात सामने आ रही है जो चौंकानेवाली है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस का ऐसा मानना है कि सभी आरोपियों ने फोटो जर्नलिस्ट के अलावा भी एक दूसरी महिला के साथ गैंगरेप किया होगा, हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस का कहना है कि इन सभी पांचों गैंगरेप के आरोपियों ने एक और महिला के साथ बलात्कार किया होगा। हालांकि इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। यह सभी आरोपी पहले घर तोड़कर डकैती करने के जुर्म में गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके खिलाफ सेक्स क्राइम का कोई आपराधिक मामला पहले दर्ज नहीं हुआ है। गौर हो कि मुंबई में एक बंद पड़े मिल के सुनसान इलाके में एक फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात की सुनवाई एक त्वरित अदालत में होगी। पुलिस ने इस इस वारदात के तीन दिन बाद शेष दो संदिग्धों को कल गिरफ्तार कर लिया, जो फरार थे। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने प्रख्यात अधिवक्ता उज्ज्वल निकम को इस मामले में विशेष सरकारी वकील के तौर पर नियुक्त किया है। वहीं, मुंबई पुलिस ने उस मोबाइल फोन की देश भर में तलाश शुरू कर दी है जिसका इस्तेमाल इस नृशंस हमले की तस्वीरें लेने में किया गया था। सामूहिक बलात्कार की इस वारदात ने समूचे देश को हिला कर कर रख दिया है।