नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्स सेडान एक्सेंट के लिए बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ने इसी साल एक्सेंट का बाजार में उतारा था। अभी तक कंपनी इसकी 35,000 इकाइयां बेच चुकी हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस सेव ने कहा, एसआरके के जुड़ने से ब्रांड की पहचान बढ़ी है। उन्होंने कहा कि एक्सेंट ने ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बना ली है और हमें भरोसा है कि शाहरूख के साथ इस नए संबंध से फिर इसका जादू चलेगा। हुंदै फिलहाल देश में 10 कार माडल इयॉन, सांत्रो, आई10, ग्रैंड आई10, आई20, एक्सेंट, वेरना, इलांत्रा, सोनाटा तथा सांता फे बेचती है।