West Delhi Lok Sabha Chunav Result: कमलजीत सहरावत ने 'आप' प्रत्याशी महाबल मिश्रा को 199013 वोटों से हराया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2276938

West Delhi Lok Sabha Chunav Result: कमलजीत सहरावत ने 'आप' प्रत्याशी महाबल मिश्रा को 199013 वोटों से हराया

West Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024: भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत को जीत दर्ज करते हुए 842658 वोट मिले और महाबल मिश्रा को 643645 वोट मिले.  

West Delhi Lok Sabha Chunav Result: कमलजीत सहरावत ने 'आप' प्रत्याशी महाबल मिश्रा को 199013 वोटों से हराया

West Delhi Lok Sabha Election Result 2024: पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने 'आप' प्रत्याशी महाबल मिश्रा को 199013 वोटों से पीछे छोड़ते हुए हराया. भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत को 842658 वोट मिले और महाबल मिश्रा को 643645 वोट मिले. 

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र दिल्ली की 7 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. परिसीमन के बाद साल 2008 में यह सीट अस्तित्व में आई थी. 2008 से पहले यह दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा था. ऐसे में यह काफी नया लोकसभा क्षेत्र है. बीजेपी ने इस बार इस सीट से कमलजीत सेहरावत को उतारा. वहीं, इंडिया गठबंधन की ओर से आप ने महाबल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया. 

आप में आने से पहले महाबल मिश्रा इस सीट पर कांग्रेस से तीन बार 2009, 2014 और 2019 में चुनाव लड़ चुके हैं. 2009 में हुए चुनाव में पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद बनने वाले महाबल मिश्रा पहले नेता हैं. इसके बाद 2014 के चुनाव में वह तीसरे, जबकि पिछ्ले चुनाव में वह दूसरे नंबर पर रहे थे.

ये भी पढ़ें: North East Delhi Chunav Result: मनोज तीसरी बार मन को भाएंगे या फिर कन्हैया कुमार पर मोहित होंगे मतदाता

वहीं अगर बीजेपी की बात की जाए तो 2014 और 2019 के चुनाव में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा दो बार चुनाव जीते. 2014 के चुनाव में उन्हें 651,395 (48.30%) वोट मिले थे, वहीं 2019 के चुनाव में प्रवेश को 865,648 (60.05%) वोट मिले थे. 2019 में इस सीट से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा को हराया था. 

सबसे अधिक घनत्व वाला इलाका
भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार पश्चिमी दिल्ली (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6) में कुल 1,687,727 मतदाता हैं. इनमें 767,521 महिलाएं तो 920,206 पुरुष हैं. यह दिल्ली के सबसे समृद्ध और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है. यहां 25,43,234 लोगों की आबादी है. यहां जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर 19,563 के करीब है.

ये भी पढ़ें: Chandni Chowk Lok Sabha Chunav Result: क्या 9वीं बार कांग्रेस के हाथ आएगा चांदनी चौक या लगातार तीसरी बार लहराएगा भगवा? 

दो जिलों के 10 विधानसभा क्षेत्र 
इस लोकसभा क्षेत्र में दो जिलों-वेस्ट दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली की 10 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें मादीपुर, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, हरिनगर, तिलक नगर,  विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, नजफगढ़ और मटिआला  शामिल हैं. इस बार 25 मई को इस लोकसभा की सीट पर मतदान हुआ था. इस  दौरान 57.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Trending news