नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री तथा सांसद आज (मंगलवार) एक साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा संचालित कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रुपए किए जाने की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में 37 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईपीएफओ ने देश भर में अपने 120 क्षेत्रीय कार्यालयों में योजना शुरू किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की अध्यक्षता के लिये केंद्रीय मंत्री, सांसद तथा अन्य सार्वजनिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।


सरकार ने न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपए किए जाने को लेकर हाल ही में ईपीएस-95 में संशोधन को अधिसूचित किया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अनुसार करीब 32 लाख पेंशनभोगी इससे तत्काल लाभान्वित होंगे जिन्हें हर महीने 1,000 रुपए से कम पेंशन मिल रहा है। फिलहाल योजना के अंतर्गत कुल 49 लाख पेंशनभोगी हैं। हालांकि यह कार्यक्रम महाराष्ट्र और हरियाणा में नहीं होगा जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं।


जगह जगह आयोजित इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद (कोलकाता), रेल मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा (मैंगलोर), जल संसाधन मंत्री उमा भारती (इलाहबाद) शामिल हो सकते हैं। श्रम मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में समारोह में शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन दिल्ली में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।