मुंबई : नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गये पहले आम बजट के दिन शेयर बाजारों की तर्ज पर आज डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे टूटकर 60.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो एक माह की सबसे बड़ी गिरावट है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर की मजबूती और आयातकों की डॉलर मांग के कारण रुपये की धारणा प्रभावित हुई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 59.63 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और निर्यातकों की सतत डॉलर बिकवाली के कारण जल्द ही 59.57 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया।


हालांकि स्थानीय शेयर बाजार में देर से हुई मुनाफावसूली और आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण यह लुढ़क कर 60.22 रुपये प्रति डॉलर तक आ गया और अंत में लगभग तीन सप्ताह के निम्न स्तर 60.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आज की 44 पैसे अथवा 0.74 प्रतिशत की गिरावट 13 जून 2014 को 52 पैसे की गिरावट के बाद की सबसे तेज गिरावट को प्रदर्शित करता है।