मुंबई : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने यूरोपीय संघ (ईयू) के 27 प्रतिभूति बाजार नियामकों के साथ समझौता किया है। यह समझौता वैकल्पिक निवेश कोष प्रबंधकों की निगरानी से जुड़ी सूचनाओं के आदान प्रदान, सहयोग और विचार विमर्श के क्षेत्र में किया गया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूरोपीय संघ वैकल्पिक निवेश कोष प्रबंधकों के निर्देशन लागू होने के मद्देनजर द्विपक्षीय आपसी सहमति के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इसके तहत सेबी सहित यूरोपीय संघ और गैर-यूरोपीय संघ की निगरानी संस्थाओं के बीच निरीक्षण कार्य में उपयुक्त सहयोग व्यवस्था की आवश्यकता जताई गई है। यूरोपीय संघ वैकल्पिक निवेश कोष प्रबंधकों के निर्देशों को यूरोपीय परिषद और संसद ने जुलाई 2011 में अपनाया था।


वैकल्पिक निवेश कोषों के लिये विस्तृत बाजार और विदेशों में व्यावसाय करने के लिये यह पूर्वशर्त रखी गई है कि यूरोपीय और गैर-यूरोपीय संघ के प्राधिकरणों के बीच इस तरह के सहयोग की व्यवस्था होनी चाहिये। द्विपक्षीय सहमति पत्रों पर 28 जुलाई 2014 को हस्ताक्षर किये गये।