नई दिल्ली : नगरों की तुलना में महानगरों में बुजुर्ग महिलाएं अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में कहीं अधिक र्दुव्‍यव्यहार का सामना करती हैं। एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्प एज इंडिया की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्वेक्षण में पाया गया कि 52 फीसदी महिलाओं को दुर्व्‍यवहार का सामना करना पड़ा जबकि उनके पुरुष समकक्षों में 48 प्रतिशत को ही इसका सामना करना पड़ा। यह सर्वेक्षण आठ राज्यों के 12 शहरों में किया गया।


हेल्प एज इंडिया के सीईओ मैथ्यूज चेरियन ने बताया कि समस्या की जड़ पर चोट किए जाने की जरूरत है। हमारे मूल्यों में क्षरण होने से यह समस्या बढ़ी है। (एजेंसी)