नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और खासतौर पर लाल किला और आसपास के इलाकों में कड़ी चौकसी रखी जा रही है जहां कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और इस मौके पर देश को पहला संबोधन देंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री को अनेक आतंकवादी संगठनों से सुरक्षा संबंधी खतरे के मद्देनजर इस बार सुरक्षा और कड़ी की गई है। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए गिद्ध दृष्टि से निगरानी रखेंगे।


स्थानीय पुलिस के करीब 5,000 जवानों के अलावा पुलिस के विशेष और सुरक्षा प्रकोष्ठों को भी सुरक्षा इंतजाम में लगाया जाएगा वहीं यातायात पुलिस वाहनों की सुगम आवाजाही की जिम्मेदारी संभालेगी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक पुख्ता सुरक्षा योजना तैयार की गई है और हम किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। आम जनता से सहयोग करने का अनुरोध है।


अधिकारियों ने कहा कि 17वीं सदी के मुगलकालीन किले के पास ऊंची इमारतों पर एनएसजी के शार्पशूटर तैनात रहेंगे।