Share Market Tips: इंट्रा डे के लिए इन 8 शेयर पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट ने दी बॉय रेटिंग
Stocks to Buy: अमेरिकी शेयर बाजार में चार दिन से चल रही गिरावट पर ब्रेक लग गया और यह तेजी के साथ बंद हुआ. इसका असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है. मंगलवार को डाओ जोंस में 92 अंक की तेजी दर्ज की गई. ब्रेंट क्रूड ऑयल फिर से गिरकर 80 डॉलर के नीचे पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1827 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरकर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस (TCS) के शेयर में जमकर खरीदारी हुई. कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 103.90 अंक की गिरावट के साथ 61,702.29 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.15 अंक की गिरावट के साथ 18,385.30 अंक पर बंद हुआ.
च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने इंट्रा डे के लिए अल्ट्रासेम और Intellect को बॉय रेटिंग दी है. बागड़िया के अनुसार Ultracem के लिए 7000 रुपये का स्टॉप लॉस और 7,250 से 7,300 रुपये का टारगेट प्राइस रख सकते हैं. इसी तरह Intellect के लिए 415 रुपये का स्टॉप लॉस रखने के साथ ही 450 ते 460 रुपये का टारगेट रख सकते हैं.
प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने केनरा बैंक और कम्युनिस को बॉय रेटिंग दी है. कम्युनिस के शेयर के लिए 1,525 रुपये का टारगेट और 1,470 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह केनरा बैंक के लिए 335 रुपये का टारगेट और 317 रुपये का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है.
आईआईएफएल सिक्योरिटीज वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने सुजलॉन ओर रेणुका शुगर को बॉय रेटिंग दी है. अनुज ने सुजलान के लिए 9.80 रुपये स्टॉप लॉस और 13 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. रेणुका शुगर के लिए 68 रुपये का टारगेट प्राइस और 56 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
आनंद राठी में सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और WOCKHARDT के शेयर को बॉय रेटिंग दी है. आईसीआईसीआई बैंक के लिए 895 रुपये का स्टॉप लॉस और 935 रुपये का टारगेट प्राइस रख सकते हैं. इसी तरह WOCKHARDT के लिए 218 रुपये का स्टॉप लॉस और 247 रुपये का टारगेट प्राइस रख सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)