Business Idea: 15 हजार में शुरू करें यह धांसू बिजनेस! 3 महीने में ही आप कमा लेंगे 4 लाख...
Tulsi ki Kheti Business: आग आप भी किसी बिजनेस को शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे निवेश के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होगी. खास बात यह है कि इसे आप जॉब के साथ भी कर सकते हैं. यह काम है तुलसी की खेती का... इस खेती को आप कम समय में करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया...
हिंदू धर्म में तुलसी का आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक महत्त्व है. लेकिन इसके अलावा आपको यह पौधा लखपति भी बना सकता है. तुलसी के पौधे की खेती करके आप लाखों की कमाई आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होती.
लोग आजकल इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की तरफ ध्यान दे रहे हैं. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाएं भी खूब खाई जा रही हैं. इन सभी दवाओं को बनाने में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. इसलिए तुलसी की डिमांड बढ़ रही है.
तुलसी की खेती (Basil Farming) जुलाई महीने में होती है. सामान्य पौधे को 45x 45 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाना चाहिए. लेकिन RRLOC 12 व RRLOC 14 प्रजाति के पौधों के लिए 50 x 50 सेंमी की दूरी रखनी चाहिए. इन पौधों को लगाने के बाद सिंचाई जरूरी होती है.
एक्सपर्ट बताते हैं कि तुलसी के पौधे को काटने से 10 दिन पूर्व सिंचाई करना रोक देना चाहिए. पौधे के बड़े होने पर इसकी कटाई की जाती है. पौधे पर फूल आना शुरू होता है तो इसके तेल की मात्रा घट जाती है. इसलिए जब इन पौधों पर फूल आना शुरू हो उसकी समय कटाई कर देनी चाहिए.
पौधों की बिक्री करने के लिए आप मंडी के एजेंट से संपर्क करके या सीधा मंडी में जाकर पौधों को बेच सकते हैं. आप कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग करने वाली दवाइयों की कंपनी या एजेंसियों को भी पौधे बेच सकते हैं. इन कंपनियों को तुलसी की डिमांड ज्यादा रहती है, इसलिए आपको बेचने में दिक्कत नहीं होगी.
तुलसी की खेती के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी. न ही इसके लिए बहुत ज्यादा जमीन चाहिए. आप बस 15000 रुपये से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. आप चाहे तो कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से भी अपने व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं.
तुलसी की बुआई के बाद कटाई के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता. इसका पौधा केवल तीन महीने में ही तैयार हो जाता है. तुलसी की फसल करीब 3 से 4 लाख रुपये में बिक जाएगी. आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट पर खेती कराती हैं. इसलिए आप डाबर, वैद्यनाथ, पतंजलि जैसी कई कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर- यहां पर सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है. आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें. इसके साथ ही प्रॉफिट के आंकड़े आपके बिजनेस की सेल पर निर्भर करेंगे.