दुल्हन के 7 वचन: फैशन और फिजूल खर्ची से बचने की बात सुनकर यूजर बोले-ये सब कहने और सुनने की बात...
Viral Wedding Video: हाल ही में एक शादी के मंडप का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन के 7 वचनों को सुनकर दूल्हे की हंसी छूट जाती है. इस वीडियो में दुल्हन माइक लेकर अपने वचन पढ़ रही है, जिसमें वह कहती है कि वह फैशन और फिजूलखर्ची से बचेंगी और पति के प्रति श्रद्धाभाव बनाए रखेंगी.
Viral Wedding Video: शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेते हैं और सात वचन निभाने का संकल्प लेते हैं, जो उनके जीवनभर के रिश्ते को मजबूती देते हैं. लेकिन हाल ही में एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शादी के सात वचनों को समय के हिसाब से थोड़ा बदल कर पढ़ रही है. दुल्हन के इस स्मार्ट और समझदारी भरे वचनों ने यूजर्स को काफी प्रभावित किया. वीडियो पर कमेंट्स में लोग इसे लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: खाना खाने का अजीब तरीका: भाई ने ईजाद किया नया जुगाड़, देखेंगे तो सिर पकड़ लेंगे!
शादी के मंडप में दुल्हन के 7 वचनों को सुन दूल्हे 'राजा' की छूटी हंसी
शादी के मंडप में दुल्हन ने 7 वचन लेते हुए कुछ खास फेरबदल किए, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो में दुल्हन माइक लेकर वचन पढ़ते हुए कहती हैं कि वह अपने विचार और आचरण को मर्यादा के अनुरूप विकसित करेंगी. वह आगे कहती हैं कि पति के प्रति श्रद्धा और अनुकूलता बनाए रखेंगी, साथ ही छल-कपट से बचेंगी. जब वचन के पन्ने पर लिखी कुछ लाइनों को पढ़ते हुए वह खुद हंसती हैं, तो शादी में मौजूद लोग भी मुस्कुराने लगते हैं. दुल्हन कहती हैं कि वह फैशन और फिजूलखर्ची से बचकर घर का संचालन करेंगी और पति के असमर्थ होने पर घर का सही तरीके से पालन करेंगी. इसके बाद वह यह भी कहती हैं कि किसी भी मतभेद को भुलाकर पति की सेवा करती रहेंगी. इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं, और इसे समझदारी का प्रतीक मान रहे हैं.
वीडियो हुआ बंपर वायरल
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "छल कपट नहीं करूंगी, ईर्ष्या द्वेष चुगली से बचकर रहूंगी,कम खर्च में घर का संचालन करूंगी, फैशन एवं फिजूल खर्ची से बचूंगी" वीडियो को अब तक 3 लाख 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 3,941 लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कुछ लोग इसे मंडप तक सीमित वचन मानते हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि अगर दुल्हन समझदारी से काम ले, तो उसे कोई खास बदलाव करने की जरूरत नहीं होती.