King Cobra Attack: मस्ती करते टूरिस्ट के बीच आ गया किंग कोबरा, साइज देख आ जाएगा हार्ट अटैक!
King Cobra Viral Video: क्या आपके साथ ऐसा कभी हुआ हैं कि आप मस्ती करने के लिए कहीं पहुंचे हुए हैं और अचानक से आपके करीब कोई जहरीला जानवर निकल आए. ऐसे वक्त में आपकी इच्छा प्रतिक्रिया होगी?
King Cobra Attack Video: कई बार मौज-मस्ती करने के लिए हम दूर पहाड़ या समंदर की ओर निकल पड़ते हैं लेकिन खूबसूरत से दिखने वाले ये पहाड़ और समंदर कब किसी टूरिस्ट के लिए जानलेवा बन जाए कहा नहीं जा सकता है. इन समंदर और पहाड़ों पर अनेकों जानवर मौजूद होते हैं. इनमें से कई जानवर ऐसे भी होते हैं जो बेहद खतरनाक होते हैं और एक बार में आपको मौत की नींद सुला सकते हैं. ऐसा ही कुछ गोवा के बीच पर मस्ती करते हुए टूरिस्ट के साथ हुआ. बीच पर टूरिस्ट मौज कर रहे थे कि तभी उनके बीच एक विशालकाय किंग कोबरा आ गया जिसे देख कर सबके पसीने छूट गए.
क्या है पूरा मामला?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़ा-सा किंग कोबरा दिखाई दे रहा है जिस पर एक शख्स काबू पाने की कोशिश कर रहा है. यह वायरल वीडियो गोवा के किसी बीच का बताया जा रहा है, जहां पर कुछ टूरिस्ट मौज-मस्ती कर रहे थे कि तभी अचानक से एक विशालकाय सांप निकल आया. बीच पर एक तरफ पड़ी झाड़ियों में करीब 15 से 16 फीट का किंग कोबरा छुपा हुआ था जिस पर टूरिस्ट की नजर पड़ी. इसके बाद सांप पकड़ने वाले एक शख्स को बुलाया गया जिसने बहुत मशक्कत के बाद इस बड़े से किंग कोबरा पर काबू पाया.
कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन?
जिस किसी ने यह वीडियो देखा वह दंग रह गया. इतना बड़ा किंग कोबरा शायद ही पहले कभी किसी ने देखा होगा. सांप पकड़ने वाले ने अपने हाथों से किंग कोबरा को एक झोले में पकड़कर कैद किया. ट्विटर पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने कोबरा पकड़ने वाले शख्स की तारीफ भी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|