शख्स ने 500Kg के कद्दू की बनाई नाव: फिर तय कर डाली इतनी दूरी कि बन गया विश्व रिकॉर्ड
Pumpkin Boat: दुनिया में लोगों के अजीब-अजीब शौक होते हैं. हाल ही में एक शख्स ने दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शख्स ने 500 किलोग्राम का कद्दू उगाया और फिर उसे नाव की शक्ल देकर इतनी दूर का सफर तय कर लिया कि विश्व रिकॉर्ड ही बन गया.
Pumpkin Boat: अमेरिका के एक शख्स ने हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड बनाया है. गैरी क्रिस्टेंसन ने दिलचस्प रिकॉर्ड बनाते हुए कद्दू की नाव में बैठकर रिकॉर्ड दूरी तक सफर किया है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. गैरी ने 500 किलोग्राम का कद्दू उगाकर 73.5 किमी की यात्रा करने के बाद कद्दू से बनी नाव से सबसे लंबी यात्रा का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 46 वर्षीय क्रिस्टेंसन को अपने खुद के द्वारा हाथ से बनाई गई कद्दू की नाव में नदी के किनारे नौकायन करने में 26 घंटे लगे. क्रिस्टेंसन ने 2023 में बनाए गए 63.04 किमी के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
'कितना था वजन'
क्रिस्टेंसन ने 12 अक्टूबर को अपनी 'पंकी लोफस्टर' नामक नाव से अपनी यात्रा शुरू की. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार यह व्यक्ति 2011 से ही विशाल कद्दू उगा रहा है. 2013 में उसने वेस्ट कोस्ट जायंट कद्दू रेगाटा में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने पहले नाव के आकार वाले कद्दू को उगाया था. बताया जा रहा है कि यह शख्स इस प्रतिस्पर्धा को पिछले चार वर्षों से जीत रहा है. 4 अक्टूबर को काटे गए इस कद्दू की कटाई के अगले दिन विशाल कद्दू को आधिकारिक तौर पर ओरेगन के गेरवाइस में हार्वेस्ट फेस्टिवल में तौला और मापा गया. इस कद्दू की परिधि लगभग 429.26 सेमी थी और 555.2 किलोग्राम इसका वजन था.
'लैंडिंग बहुत मुश्किल थी'
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टेंसन ने 11 अक्टूबर को कद्दू को नाव में बदलना शुरू किया और इसे वाशिंगटन के नॉर्थ बोनविले शहर में हैमिल्टन द्वीप बोट रैंप पर एक ट्रेलर से कोलंबिया नदी में उतारा गया. कुछ घंटों की पैडलिंग के बाद हवा की गति 56 किमी/घंटा तक बढ़ गई थी और कद्दू के किनारों पर लहरें आने लगी थीं. मल्टनोमाह फॉल्स से सीधे कोलंबिया के पार एक सुरक्षित समुद्र तट की पहचान कद्दू को उतारने के लिए की गई थी. क्रिस्टेंसन का कहना है,'लैंडिंग मुश्किल थी क्योंकि पानी में घने वनस्पति थे जो कद्दू को आसानी से तैरने नहीं दे रहे थे.
क्या बोले क्रिस्टेंशन?
रिकॉर्ड तोड़ने वाले क्रिस्टेंसन का कहना है कि वो इस चुनौती भरी दिशा में वो लंबे अरसे काम कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने इस वर्ष अपने इरादे को हकीकत में बदलने की ठानी. उन्होंने इसके लिए उपयुक्त कद्दू उगाया. जब वह कद्दू बड़ा हो गया तो उन्होंने उसे काटकर नाव की शक्ल में तराशा और इस यात्रा पर निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने कैमरा भी लगाया हुआ था ताकि लोगों को यकीन आ सके कि ये सच में एक कद्दू ही है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.