Mother Daughter Air Hostess: कई बार फ्लाइट में लोग चढ़ते हैं तो वे अचंभित हो जाते हैं. एयरहोस्टेस या फ्लाइट में काम करने वाले अन्य केबिन स्टाफ की तरफ से उन्हें सरप्राइज मिल जाता है. लेकिन हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक मां-बेटी की एयरहोस्टेस जोड़ी फ्लाइट पर चढ़ती है. इसके बाद दोनों ने मिलकर जब फ्लाइट में अनाउंस किया तो यात्रियों ने भी उनका स्वागत किया और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इस वीडियो को इंडिगो एयरलाइंस ने शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि मां बेटी की एक एयर होस्टेस जोड़ी फ्लाइट पर चढ़ती है और कॉकपिट के पीछे वाले हिस्से पर जहां से अनाउंसमेंट होता है वहां पहुंच जाती है. इस दौरान बेटी के हाथ में अनाउंसमेंट का माइक होता है और वह वहीं से अपनी और मां की इमोशनल स्टोरी बताती है.


एयर होस्टेस अपना नाम नबीरा समशी बताती हैं और अपनी मां की तरफ देखते हुए अनाउंस करती है. उसने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को 6 साल तक केबिन क्रू का काम करते देखा है और वह उनके लिए प्रेरणा थीं. नबीरा कहती हैं कि मुझे उम्मीद है कि आज मेरी मान प्राउड फील कर रही होंगी. इस दौरान नबीरा की मां रोते हुए दिखाई दे रही हैं. 


जैसे ही नबीरा अपना अनाउंसमेंट समाप्त करती है, दोनों मां-बेटी की जोड़ी एक दूसरे को गले लगा लेती हैं. यह इमोशनल मोमेंट देखकर फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने भी दोनों के लिए तालियां बजाकर उनका स्वागत किया है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और इस वीडियो को शेयर करने लगे.