Uber Driver: आज के समय में लोग कहीं आने-जाने के लिए अक्सर कैब का सहारा लेते हैं. यह सुविधा यात्रा को आसान बना देती है. लेकिन कई बार कैब सर्विस लेते समय कुछ ऐसा अजीब या अप्रत्याशित हो जाता है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है.
Trending Photos
Uber Driver: आजकल कई लोगों के पास अपनी कारें होने के बावजूद वे टैक्सी या कैब का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी बड़ी वजह है पार्किंग की झंझट से बचना और सफर को आसान बनाना. डिजिटल युग में कैब बुक करना अब आलू टिक्की खाने जितना आसान हो गया है. हालांकि, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि यह सुविधा मुसीबत बन जाती है. इन दिनों ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है.
जब भी कैब बुक करते हैं, सबसे पहले हमें ड्राइवर की डिटेल मिलती है. फिर हम ड्राइवर से बात कर अपनी लोकेशन और पेमेंट की जानकारी शेयर करते हैं, और इसके बाद ड्राइवर हमें लेने आता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें ड्राइवर ने ऐसी अजीब बात कह दी कि कस्टमर को मजबूरन अपनी ट्रिप कैंसिल करनी पड़ी. हालांकि यह घटना गुरुग्राम (पूर्व गुड़गांव) की है.
ये भी पढ़ें: आंसुओं की गन! ताइवान की आर्टिस्ट का अनोखा हथियार, दिल दुखाने वालों को देती है, सजा...
कैब ड्राइवर ने पैसेंजर को भेजा ऐसा sms
एक पैसेंजर ने कैब ड्राइवर के साथ अपने डरावने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसने लिखा, "मैं अपनी लोकेशन पर हूं, मुझे आनंद विहार टर्मिनल जाना है, कृपया आ जाओ." लेकिन ड्राइवर ने ऐसा जवाब दिया कि पैसेंजर घबरा गया और तुरंत अपनी ट्रिप कैंसिल कर देता है. दरअसल, ड्राइवर ने जवाब में लिखा, "मैं खुशी-खुशी आपको किडनैप करने आऊंगा." यह जवाब पढ़कर पैसेंजर का डरना लाजमी था, और यह वाकया अब चर्चा का विषय बन गया है. इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म Reddit पर kushpyro1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे देखकर लोग तरह-तरह के मेंट कर रहे हैं.
Uber Driver Freighting Behaviour (14th December)
byu/kushpyro1 ingurgaon
यूजर कर रहे कमेंट
इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पैसेंजर ने लिखा, "वास्तव में मैं कांप रहा हूं. मेरी एक घंटे में ट्रेन है. भगवान जाने कि मैं समय पर स्टेशन पहुंच पाऊंगा या नहीं." यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स करते करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आपको इतना घबराने की जरूरत नहीं है, हो सकता है ड्राइवर से टाइपिंग में गलती हो गई हो." वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "आपको तुरंत ऊबर छोड़कर ओला बुक कर लेनी चाहिए थी."एक अन्य ने सहानुभूति जताते हुए लिखा, "आपकी जगह मैं होता, तो मैं भी घबरा जाता. " इस अजीबो-गरीब घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.