Indians Racist Remark: लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक अमरीकी महिला ने मशहूर वेडिंग फोटोग्राफर परवेज तौफिक और उनके भारतीय-अमेरिकी परिवार के साथ नस्लीय हमला किया. इस घटना के बाद यूनाइटेड एयरलाइन्स ने महिला को अपनी नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है, जिससे वह भविष्य में एयरलाइन के साथ यात्रा नहीं कर सकेगी. महिला की नस्लीय टिप्पणी का वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: हाईवे पर Thar से हीरोपंति दिखा रहा बेकाबू ड्राइवर, फुटपाथ पर चलाने लगा गाड़ी; वीडियो वायरल


लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर हुई नस्लीय घटना


यह घटना उस समय शुरू हुई जब महिला ने तौफिक के बेटे के बारे में नस्लीय टिप्पणियां करनी शुरू की, जब वे शटल बस में अपनी उड़ान के लिए जा रहे थे. महिला ने तौफिक के बच्चों से कहा, "चुप रहो." और फिर उन्होंने तौफिक और उनके परिवार पर घिनौनी नस्लीय टिप्पणियां कीं. महिला ने कहा, "तुम्हारा परिवार भारत से है, तुम्हें नियमों की कोई इज्जत नहीं है... भारतीय पागल होते हैं."


देखें वीडियो-


 



 


शटल बस में शुरू हुआ विवाद


तौफिक ने महिला को जवाब दिया और पूछा, "भारतीय लोग पागल होते हैं? तुमने मुझसे और मेरी पत्नी से और बच्चों से कहा था कि और करी खाओ?" महिला ने अपशब्दों के साथ जवाब दिया और कहा, "मैं तुम्हारे तंदूरी... को रिकॉर्ड करूंगी."


सुरक्षा ने की दखलअंदाजी


जब सुरक्षा को बुलाया गया, महिला ने अपनी हरकतों को सही ठहराया और कहा कि वह खुद पीड़ित है. महिला ने कहा, "वह एयरलाइन कर्मचारी इस बात की परवाह नहीं करती कि मैं नस्लवादी हूं, तुम मुझसे नस्लवादी हो, मैं अमेरिकन हूं." तौफिक ने उसे जवाब दिया, "हम भी अमेरिकन हैं." महिला ने जवाब दिया, "तुम अमेरिकन नहीं हो, तुम असल में भारत से हो." तौफिक ने बताया कि वह अमेरिका में ही पैदा हुआ था, लेकिन महिला ने उसकी बात को नकारते हुए कहा, "नहीं, तुम वहां पैदा नहीं हुए थे, ये तुम्हारे पासपोर्ट पर नहीं लिखा है."


यह भी पढ़ें: शादी में मन नहीं लगा तो दोस्तों संग ऐसा काम करने लगा दूल्हा, मेहमानों के भी उड़े होश


दूसरे यात्रियों का समर्थन


इस दौरान, अन्य यात्री तौफिक का समर्थन करने लगे और महिला के खिलाफ बोलने लगे. एक यात्री ने कहा, "वह गलत कर रही है, वह नशे में है, हमें उसे बस से बाहर निकालना चाहिए." एक अन्य यात्री ने कहा, "वह बस में गाली दे रही थी और नस्लीय अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही थी. इन लोगों ने कुछ नहीं किया, वह बस पर नहीं रहनी चाहिए."


तौफिक ने वीडियो शेयर किया


इस घटना के बाद, तौफिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा, "मेरा खून उबाल मार रहा है. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है." उन्होंने बताया, "वह मेरी बच्चों को चुप रहने के लिए कह रही थी, और मैंने गुस्से में आकर कहा, तुम बच्चों से इस तरह बात नहीं कर सकती हो."


यूनाइटेड एयरलाइन्स ने की कार्रवाई


यूनाइटेड एयरलाइन्स ने महिला के व्यवहार को गंभीरता से लिया और उसे भविष्य में अपनी उड़ानों पर यात्रा करने से रोक दिया है. यह घटना नस्लीय भेदभाव और समाज में बदलाव की जरूरत को लेकर नए सवाल खड़े करती है.