Anand Mahindra Viral Post: इंडिया के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक खास आदमी है, जिसका नाम लुकास मैमचार्ज है. पोलिश पैरालंपियन लुकास मैमचार्ज ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ऊंची छलांग लगाई. भले ही उसके पैर ठीक से काम नहीं करते हैं. उसने एक बड़ी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सबको बहुत प्रभावित किया. आनंद महिंद्रा ने कहा कि इस आदमी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने बताया कि इस आदमी ने अपनी मेहनत और हिम्मत से सब कुछ हासिल किया. यानी, हमें भी कभी हार नहीं माननी चाहिए, चाहे हमारे पास सब कुछ हो या ना हो. सबसे जरूरी है कि हम कोशिश करते रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वालों की हो गई दुर्गति! अंदर बैठे यात्री बोले- अब तो डर लगता है...


आनंद महिंद्रा ने शेयर की दिल जीत लेने वाली तस्वीर


पोलिश पैरालंपियन लुकास मैमचार्ज T42 और T63 कैटेगरी में हाई जंप करते हैं. उन्होंने न केवल अपने कौशल से बल्कि अपनी अटूट इच्छाशक्ति के लिए दुनिया भर के दर्शकों को मोहित किया है. महिंद्रा ने 26 वर्षीय एथलीट का वीडियो एक्स पर शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में मैमचार्ज को बैसाखियों का उपयोग करके ऊंची कूद के तैयार होते हुए देखा जा सकता है. पीछे से वो भीड़ से समर्थन मांगते हैं. इस शानदार क्षण में वह अपनी दोनों बैसाखियों को एक तरफ फेंक देते हैं, हवा में उछलते हैं और हाई जंप के लिए लगे हुए डंडे को पार कर जाते हैं.


 



 


यह भी पढ़ें: घटिया Momos से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी! Video देखते ही बोलेंगे- अब तक क्यों नहीं बताया?


महिंद्रा ने अपने पोस्ट में क्या कहा?


महिंद्रा ने अपने पोस्ट में कहा, "यह देखकर, यह मुश्किल है कि जब आपने अपना सफर शुरू किया था तो आपके पास कितने संसाधन या एडवांटेज थे, इस बारे में शिकायत करना. और यह सिर्फ आपके कौशल के बारे में नहीं है. जितना आपकी इच्छाशक्ति है, उतना ही आपके कौशल के बारे में है."


मैमचार्ज ने पहले 2012 के पैरालंपिक खेलों में F42 हाई जंप कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था. लुकास मैमचार्ज इस साल के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे, 1.77 मीटर की ऊंचाई को पार किया. इस इवेंट में अमेरिका के एज्रा फ्रेच ने गोल्ड मेडल जीता.  उन्होंने 1.94 मीटर की ऊंचाई तक छलांग लगाकर खेलों का अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता. भारत के शरद कुमार ने रजत पदक हासिल किया और मरियप्पन थंगवेलु ने कांस्य पदक प्राप्त किया.