Angry Bride Cancel Wedding: शादियों की वायरल घटनाओं की संबंध में यह शायद सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो सकती है क्योंकि एक बात से नाराज दुल्हन ने दूल्हे और उसकी बारात को वापस भेज दिया. दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया कि वह किसी अनपढ़ और अंगूठाछाप से शादी नहीं करेगी. यह सब तब हुआ जब दुल्हन वालों की तरफ से दूल्हे को 2100 रुपए गिनने के लिए दिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी बाराती पहुंच चुके थे
दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के रहने वाली दुल्हन की शादी मैनपुरी के एक युवक से हो रही थी और सभी बाराती भी पहुंच चुके थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुल्हन के परिजनों को यह नहीं बताया गया था कि दुल्हा अनपढ़ है और शादी तय हो गई थी. लेकिन यही झूठ आगे चलकर काफी महंगा पड़ गया.


कहा- दूल्हे से यह रुपए गिनवाओ
बताया गया कि गुरुवार शाम को बारात आई और शादी की रस्में शुरू हो गेन. रात एक बजे द्वारचार की रस्म भी शुरू हुई और इसी बीच किसी ने दुल्हन के भाई को जाकर बताया कि दूल्हा बिना पढ़ा लिखा है और अनपढ़ है. इसके बाद उसे आजमाने के लिए भाई ने द्वारचार के दौरान ही 2100 रुपए देते हुए पंडित जी कहा कि दूल्हे से यह रुपए गिनवाओ. पंडित ने ऐसा ही किया.


इसके बाद फिर हड़कंप मच गया
पहले तो दूल्हे को अजीब लगा लेकिन जब दूल्हा रुपए नहीं गिन सका तो दस के नोट व दस रुपये की रेजगारी दी गई. दूल्हा उसे भी नहीं गिन सका, इसके बाद फिर हड़कंप मच गया. दुल्हन के भाई ने इसकी जानकारी बहन को दी तो इसके बाद दुल्हन भड़क गई, और उसने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने साफ कहा कि वह अंगूठाछाप से शादी नहीं करेगी. 


बारात बैरंग लौट गई
पूरी रात दुल्हन को मनाने का सिलसिला चलता रहा और आख़िरकार मामला थाने में पहुंच गया. इसके बाद दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच समझौता होने के बाद बारात बैरंग लौट गई और शादी नहीं हो पाई.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं