ATM Card Indian Bank: यह खबर यूपी के गोंडा जिले से है. जहां नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास स्थित इंडियन बैंक में गुरुवार शाम एटीएम से पैसा निकालने गए शख्स के साथ चौंकाने वाला मामला हुआ. एटीएम से पैसे निकालने वाले शख्स का नाम रणविजय सिंह है और जब वह एटीएम में घुसा तो उसके साथ बड़ा हादसा हो गया. दो उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके 50 हजार रुपए निकाल लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: खुराफाती बच्चे ने म्यूजियम में तोड़ डाला 3500 साल पुराना घड़ा, फिर मां-बाप पर आई आफत!


इंडियन बैंक में पैसा निकालने गए रणविजय सिंह को बैंक में पहले से मौजूद दो उच्चके पैसा निकालते समय अपनी बातों में उलझा लिया. इसके बाद उन्होंने एटीएम बदल लिए. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है. जहां पीड़ित रणविजय सिंह के पीछे खड़े दो उचक्के अपने बातों में उलझा कर दिशा निर्देश देकर रणविजय सिंह का एटीएम कार्ड बदलते हुए नजर आ रहे हैं. एटीएम कार्ड बदलकर धीरे से एक-एक कर दोनों उच्चके एटीएम से फरार हो गए.


मौके का फायदा उठाकर पीड़ित के बैंक के अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाल लिए. एसएमएस से पैसा निकालने की जानकारी होने पर पीड़ित रणविजय सिंह के होश उड़ गए और तत्काल एटीएम ब्लॉक करने के लिए बैंक की तरफ निकले. लेकिन एटीएम ब्लाक कराने से पहले ही 16000 रुपए की उच्चकों द्वारा शॉपिंग भी कर ली गई.


यह भी पढ़ें: Knowledge News: टूटे हुए दांत को फेंकना नहीं चाहिए? डॉक्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब


एसएमएस के मामले की जानकारी होने पर अब पीड़ित रणविजय सिंह ने गोंडा नगर कोतवाली में तहरीर देकर दोनों उच्चकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.