Baby Horn Like Structure: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है जिसके पैरों की जगह पर सींग जैसा दिखने वाला एक अंग है. कुछ लोग इसे चमत्कार तक कह रहे हैं. बता दें कि मानपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस बच्चे का जन्म हुआ है. हालांकि बाद में बच्चे की हालत को देखते हुए मां और बेटे को तुरंत शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी पहली ऐसी घटना देखी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामान्य से कम है बच्चे का वजन


द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, नवजात Undeveloped है और उसका वजन 2.31 lbs यानी करीब 1.05 किलोग्राम है. बच्चे का वजन सामान्य से कम है. हालांकि राहत की बात ये है कि बच्चे की हालत अभी स्थिर है.


डॉक्टर कर रहे बच्चे की हालत की निगरानी


बता दें कि नवजात को हॉस्पिटल की स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में रखा गया है. स्पेशल डॉक्टर बच्चे की हालत पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस मेडिकल विसंगति की वजह उसको कई स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है.


यहां जन्मा चार हाथ और चार पैरों वाला बच्चा


गौरतलब है कि पिछले महीने ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है. जहां बच्चे के एक जोड़ी हाथ और पैर एक्स्ट्रा थे. कुछ लोगों ने इसे चमत्कार बताया था और बच्चे की तुलना भगवान से की थी. इस बच्चे का जन्म हरदोई के शाहाबाद में हुआ था.


जान लें कि बच्चे और मां की हालत ठीक है. दोनों स्वस्थ हैं. इलाके में खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में लोग चार हाथ और चार पैर वाले नवजात देखने के लिए अस्पताल के बाहर जमा हो गए थे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर