Badmer Video: टीचर के तबादले का समय छात्रों के लिए हमेशा भावुक होता है. हाल ही में, बाड़मेर जिले के रामसर आगोर की सरकारी स्कूल में एक ऐसा ही दिल छूने वाला दृश्य देखने को मिला. जब स्कूल के टीचर त्रिलोकराम का तबादला हुआ, तो उनकी विदाई के समय बच्चों के आंखों से झरते आंसू इस बात का प्रमाण बने कि उन्होंने अपने टीचर से कितना प्यार और जुड़ाव महसूस किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सीने में गुदवाया टैटू, लगवाई मेहंदी, रखा करवाचौथ.. लड़की ने खुद को बना डाला 'रणवीर की दुल्हनिया'


बच्चों के आंसू, टीचर के प्रति गहरा लगाव


विदाई के दौरान बच्चों का फूट-फूट कर रोना इस बात को बयां करता है कि टीचर के प्रति उनके मन में कितना स्नेह था. वीडियो में बच्चे अपने टीचर से गले लगकर रोते हुए नजर आते हैं. उनके चेहरे पर दुख और अलगाव का भाव साफ देखा जा सकता है. यह वीडियो बच्चों और टीचर के बीच गहरे संबंधों को दर्शाता है, जो केवल एजुकेशन तक सीमित नहीं था, बल्कि एक दोस्त और मार्गदर्शक के रूप में भी टीचर का प्रभाव था.


 



 


यह भी पढ़ें: ​क्या 'पाकिस्तानी भाभी' सीमा हैदर हो गईं प्रेग्नेंट? सचिन पहले, सीमा 5वें बच्चे की मनाएंगे खुशी


टीचर भी आंसू रोक नहीं पाए


यहां तक कि टीचर त्रिलोकराम भी बच्चों का प्यार देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए. उनकी आंखों में भी भावनाओं का आना यह दर्शाता है कि उन्होंने बच्चों के साथ बिताए समय को बेहद अहमियत दी. टीचर का यह भावुक पल दिखाता है कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह बच्चों के दिलों में एक गहरा स्थान बना देती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो को देखकर लोग टीचर-शिष्य के रिश्ते की गरिमा और महत्व को महसूस कर रहे हैं. बाड़मेर और आसपास के इलाके में यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है, और लोग इसे शेयर कर रहे हैं.